Diverse Course Offerings
A wide range of academic programs and majors such as B.Sc. in Biology, B.Sc. in Mathematics, B.A. (Bachelor of Arts), etc.
'मनुष्य' परमात्मा की 'महानत्तम कृति' है। मनुष्य के माध्यम से परमात्मा ने स्वयं को साकार रूप प्रदान किया है। दुनिया में आदि काल से ले कर वर्तमान काल तक का सफर मनुष्य की बौद्धिक सम्पदा का सृजन कहा जा सकता है। इस सृजन का मूल आधार 'शिक्षा' ही रही है। शिक्षा के द्वारा ही मनुष्य दानव से देव बन सकता है, जड़ से चेतन बन सकता है और मूर्ख से विद्वान बन सकता है। मनुष्य स्वयं क्षमताओं का भण्डार है, लेकिन उसकी क्षमताओं के दीप को शिक्षा के चिराग से ही रोशन किया जा सकता है।
आज जिसे हम शिक्षा नाम देकर शिक्षित होने का ढिंढोरा पीट रहे है क्या वास्तव में शिक्षा इसे ही कहते हैं? इस उलझन भरे प्रश्न का जवाब इन पक्त्तियों में ढूंढ़ा जा सकता है कि "शिक्षा वह है जो मनुष्य की क्षमताओं को सकारात्मक रूप से बढ़ाते हुए उसे सक्षम, सबल, मजबूत, आत्मविश्वासी, दृढनिश्चयी, पारोपकारी, सामाजिक हितैष्णा संपन्न, परदु खकातर, निष्ठावान, आज्ञाकारी, नेतृत्वकुशल, हुनरमंद, लोकप्रिय, मृदुभाषी, विनम्र, इश्वरानुरागी, धैर्यवान, क्षमाशील, सत्यआचरणशील, संयमी, अक्रोधी और श्रेष्ठ चरित्रवान इसान के रूप में विकसित कर सके।" इन पंक्तियों का पाठक अवश्यमेव सच्ची शिक्षा के स्वरूप को विश्वास के साथ स्वीकार करेगा।
वर्तमान समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है 'सच्ची शिक्षा' अर्थात गुणवत्तापूर्ण ऐसी शिक्षा जो व्यवहारिक धरातल पर मनुष्य को योग्यताधारी बना सके। ऐसा ही एक प्रयास और प्रयोग हम कर रहे हैं 'हरि दयालु कौशल महाविद्यालय, बाड़मेर' के माध्यम से, जहाँ हम पूर्णरूपेण कोशिश करेंगे भारत की भविष्यता के आधार युवा शक्ति के 'नव सृजन' का । निराश, हताश और लक्ष्यहीन दौड़ के युवाओं को ऊर्जावान, स्वावलम्बी और लक्ष्यसंधान करने में निपुण बनाने का एक प्रयास और एक प्रयोग है 'हरि दयालु कौशल महाविद्यालय, बाडमेर'।
मैं 'हरि दयालु कौशल महाविद्यालय, बाडमेर' परिवार का हिस्सा बनने के लिए सभी संभावनाओं को हार्दिक निमंत्रण देता हूँ जो आपकी आवश्यकताओं और आज के प्रतिस्पर्धात्मक माहौल की चुनौतियों को पूरा करने की क्षमता रखता है।
डॉ.जसवन्तसिंह मायलाA wide range of academic programs and majors such as B.Sc. in Biology, B.Sc. in Mathematics, B.A. (Bachelor of Arts), etc.
Initiatives promoting social responsibility, community service, and outreach programs.
Highly qualified professors and instructors with expertise in their respective fields.
Clubs, sports teams, cultural events, and student organizations for holistic development.
Join Hari Dayaalu Kaushal Mahavidyalaya, Barmer, and embark on a journey of academic excellence. Recognized by the Government of Rajasthan and affiliated with Jai Narain Vyas University, Jodhpur, our college offers a diverse range of undergraduate programs. Pursue a B.Sc. in Biology with comprehensive courses in Chemistry, Botany, and Zoology, or opt for a B.Sc. in Mathematics featuring Chemistry and Physics. Our B.A. (Bachelor of Arts) program includes a wide array of subjects such as History, Geography, Political Science, Hindi Literature, and English Literature. Enroll now to gain a strong foundation in your chosen field and shape a successful future.
Student Enrolled
Student Passed
Course Offered
Enroll in Hari Dayaalu Kaushal Mahavidyalaya, Barmer, for diverse undergraduate programs recognized by the Government of Rajasthan and affiliated with Jai Narain Vyas University, Jodhpur. Pursue B.Sc. in Biology or Mathematics, or a B.A. in various humanities and social sciences.
registration now